Weather Alert : पंजाब में 60KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 22 January 2026 : पंजाब और चंडीगढ़ में आज (गुरुवार) से मौसम करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि लोगों को तेज हवाओं और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ सकता है। चंडीगढ़ मौसम केंद्र की ओर से 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है, जिसके मुताबिक 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं।
आज इन जिलों में बरसेंगे बादल
विभाग के अनुसार आज 22 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी। इनमें अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, बठिंडा, पटियाला, मोहाली, पठानकोट और फिरोजपुर जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में भले ही कोहरा छाया रहा और बठिंडा में विजिबिलिटी जीरो रही, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का सिलसिला शुरू होगा। आदमपुर में बीती रात सबसे कम तापमान 2.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
कल भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार
कल यानी 23 जनवरी को मौसम ज्यादा खराब रह सकता है। पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और रोपड़ में गरज-चमक के साथ ओले गिरने की संभावना है। मालवा के जिलों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।
क्या अब ठंड से मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पाल का कहना है कि कड़ाके की ठंड का पीक टाइम अब बीत चुका है। हालांकि, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, लेकिन बारिश के बाद फिर से हल्की गिरावट आ सकती है। 24 और 25 जनवरी को बारिश थमने के बाद फिर से धुंध का दौर शुरू हो सकता है, खासकर सीमावर्ती जिलों में।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →