Weather Alert : पंजाब में तेज हवाओं और बारिश के साथ बढ़ी ठंड, जानें अगले 2 दिनों का हाल
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 23 January 2026 : पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बीती रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी के कारण राज्य में कड़ाके की ठंड फिर से लौट आई है। जालंधर में तेज हवाओं के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की भी खबर है, जिसके बाद शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है।
तापमान में आई भारी गिरावट
बारिश और ओलावृष्टि के कारण पूरे क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, होशियारपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इस बदलाव ने लोगों को फिर से गर्म कपड़ों में लिपटने के लिए मजबूर कर दिया है।
आज पूरा दिन मौसम रहेगा खराब
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज, 23 जनवरी को दिन भर मौसम खराब रहने की संभावना है। राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी रहेगा, जिसकी संभावना 78 फीसदी तक जताई गई है।
इन जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण जालंधर सहित अमृतसर और लुधियाना में अगले 2 दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर फिर से ओलावृष्टि होने की आशंका है। प्रशासन ने लोगों को खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →