Weather Update: हरियाणा में सर्दी दस्तक, 7 से 8 डिग्री गिरेगा पारा
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 19 अक्तूबर, 2024ःहरियाणा में जल्द ठंड दस्तक देने वाली है। आने वाले दिनों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से चलने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण मौसम में बदलाव होगा। वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी होगी जबकि मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ेगी।
दिन के तापमान में 7 से 8 डिग्री की गिरावट आएगी।आने वाले दिनों में दिन के साथ रात के तापमान में भी गिरावट आएगी। हालांकि अगले छह दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है। दिन में तीखी धूप के कारण लोगों को जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है। (SK)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →