Zirakpur में किराने की आड़ में बिक रही थी खूनी चाइना डोर, प्रशासन ने मौके पर ही दबोचे
Babushahi Bureau
जीरकपुर, 22 January 2026 : पतंगबाजी के शौकीनों और आम लोगों के लिए एक चेतावनी भरी खबर है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद जीरकपुर में खूनी 'चाइना डोर' का कहर जारी है। गुप्त सूचना के आधार पर नगर काउंसिल और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की संयुक्त टीम ने गांव भबात में अचानक छापेमारी की, जहां दुकानों के अंदर से प्रतिबंधित चाइना डोर बरामद की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि गांव भबात में चोरी-छिपे प्लास्टिक की डोर बेची जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीओ प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (मोहाली) अतुल शर्मा और नगर काउंसिल जीरकपुर के इंस्पेक्टर मनोज कुमार की अगुवाई में टीम ने जाल बिछाया।
किराने और स्टेशनरी की दुकान पर रेड
टीम ने मौके पर पहुंचकर रामेश्वर करियाना स्टोर और राजेश कुमार स्टेशनरी की दुकान की तलाशी ली। चेकिंग के दौरान शक सच में बदल गया और वहां से करीब 9 गट्टू जानलेवा चाइना डोर के बरामद हुए। यह डोर इंसानों और पक्षियों के लिए बेहद खतरनाक मानी जाती है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बरामदगी के बाद अधिकारियों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई चाइना डोर बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →