हरियाणाः रोहतक में गैंगवार, 3 की मौत
रोहतक, 20 सितंबर,2024: हरियाणा के रोहतक में बीती रात गैंगवार में 3 लोगों की जान चली गई जिले में बीती रात गैंगवार हो गई। फायरिंग में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गैंगवार की जिम्मेदारी राहुल बाबा गैंग ने ली है. सोनीपत रोड पर बोहर गांव के पास खूनी खेल खेला गया। मृतक बोहर गांव के रहने वाले हैं। घायलों में एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. एसपी हिमांशु गर्ग, पुलिस उपाधीक्षक अमित समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. राहुल बाबा गैंग की बोहर गांव के प्लाटरा गैंग से लगातार दुश्मनी चल रही है। एसपी हिमांशु गर्ग ने 4 टीमें गठित की हैं और जांच जारी है.
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →