हरियाणा में BJP उम्मीदवार का विरोध: लोगों ने पूछे किसान आंदोलन से जुड़े सवाल
हिसार,20 सितंबर,2024ः हिसार जिले के नलवा विधानसभा क्षेत्र में BJP उम्मीदवार रणधीर पनिहार का देवां गांव में विरोध किया गया। यहां गांववालों ने पनिहार को घेर लिया। लोगों ने किसान आंदोलन और खेती-किसानी से जुड़े मुद्दों को लेकर भाजपा उम्मीदवार को घेरा। पनिहार के कुछ समर्थकों ने कुछ कहना चाहा तो उनके और गांववालों के बीच बहस होने लगी। इसके बाद गांव के युवकों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। गांववालों को उग्र होता देख पनिहार अपना प्रोग्राम छोड़कर गांव से निकल गए।
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →