Labour Inspector Caught Red Handed: हिमाचल में 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा लेबर इंस्पेक्टर
बाबूशाही ब्यूरो
ऊना। 22 मार्च, 2025। हिमाचल प्रदेश के ऊना में लेबर इंस्पेक्टर को 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी थाना ऊना की टीम ने यह कार्रवाई की। इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार श्रम निरीक्षक रणवीर डडवालिया पर रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। इस पर राज्य सतर्कता व भ्रष्टाचार विरोधी थाना ऊना की टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया गया और लेबर इंस्पेक्टर को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की इस कार्रवाई से जिला में हड़कंप मच गया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →