पंचकूला में शहीद दिवस पर अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रमेश गोयत
पंचकूला, 23 मार्च: जजपा नेता ओ. पी. सिहाग और सुरिंदर चड्डा ने रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 11 और 15 स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंचकर अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया। इस मौके पर उन्होंने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर ओ. पी. सिहाग ने कहा, "आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह हमारे जांबाज अमर शहीदों की कुर्बानियों और देश को आजाद कराने के लिए किए गए उनके लंबे संघर्ष की बदौलत ही संभव हो पाया है।"
उन्होंने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने छोटी सी उम्र में देश की आज़ादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमकर देशभक्ति की नई मिसाल कायम की थी। उनका बलिदान अंग्रेजों को देश से भगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला साबित हुआ।
सिहाग ने आगे कहा कि हमें हमेशा उन वीरों को याद रखना चाहिए जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। साथ ही, विदेशी शासकों के अत्याचार सहने वाले हज़ारों स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए।
इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →