हिसार: पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्पेशल टीम ने की कार्रवाई
बाबूशाही ब्यूरो
हिसार, 29 अप्रैल 2025: हिसार जिले में बालसमंद रोड स्थित खुशी पेट्रोल पंप पर 25 अप्रैल को हुई लूट की घटना में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने वारदात में शामिल सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में महत्वपूर्ण मदद मिली।
इस लूटकांड की गहन जांच पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार की गई। मामले में स्पेशल स्टाफ और थाना आजाद नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है:
कर्ण उर्फ करणी निवासी बालसमंद
सुमित निवासी न्यू मॉडल टाउन
शुभम उर्फ बाबा निवासी घोड़ा फार्म रोड
अपूर्व उर्फ सुखा निवासी बालसमंद
संदीप निवासी सूर्य नगर
योगेश उर्फ मटरी निवासी फतेहचंद कॉलोनी
पुलिस उप अधीक्षक कमलजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और लूट में प्रयुक्त वाहन तथा अन्य सामग्री की बरामदगी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस कार्रवाई से जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी अपराध पर इसी तरह सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →