पंजाब-हरियाणा जल विवाद: हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार की याचिका खारिज की
चंडीगढ़, 8 जून, 2025- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) से जुड़े जल विवाद में पंजाब सरकार की अर्जी खारिज कर दी है। सरकार ने कोर्ट से 6 मई के अपने आदेश को वापस लेने या संशोधित करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि उक्त आदेश सही है और इसमें हस्तक्षेप करने का कोई आधार नहीं है। आपको बता दें कि 6 मई को हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था कि हरियाणा को पानी दिए जाने के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव की बैठक में लिए गए फैसले को लागू किया जाए, जिसके खिलाफ पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →