NEET UG 2025 का रिजल्ट आज होगा घोषित, फाइनल आंसर-की जारी – दो सवालों के दो-दो उत्तर मान्य
बाबूशाही ब्यूरो
कोटा, 14 जून 2025:
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 का रिजल्ट आज किसी भी समय घोषित किया जा सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुबह 9 बजे फाइनल आंसर-की जारी कर दी है, जिसके आधार पर परिणाम तैयार किया जा रहा है। इस बार आंसर-की में कोई भी प्रश्न ड्रॉप नहीं किया गया है, लेकिन दो सवालों के दो-दो उत्तरों को सही माना गया है।
फिजिक्स और केमिस्ट्री के एक-एक प्रश्न के दो उत्तर मान्य
एनटीए द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, एक प्रश्न फिजिक्स और एक केमिस्ट्री का ऐसा है, जिसमें दो उत्तरों को सही घोषित किया गया है। यह निर्णय चारों बुकलेट कोड्स (A, B, C, D) में लागू किया गया है, हालांकि प्रश्नों की संख्या और ऑप्शंस कोड अलग-अलग हैं।
एजुकेशन एक्सपर्ट राम का विश्लेषण
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट राम ने बताया कि अब जब फाइनल आंसर-की जारी हो चुकी है, तो परिणाम किसी भी समय घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ की मदद से रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
23 लाख छात्रों ने दी परीक्षा, 12.5 लाख हो सकते हैं क्वालिफाई
इस बार परीक्षा में करीब 23 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 12.5 लाख से अधिक क्वालिफाई कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार का पेपर अपेक्षाकृत कठिन था, इसलिए क्वालिफाइंग कटऑफ और कटऑफ मार्क्स भी कम रह सकते हैं।
सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटों के लिए भी कटऑफ में गिरावट की संभावना
कम क्वालिफाइंग कटऑफ का असर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन काउंसलिंग पर भी पड़ेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकारी कॉलेजों की सीटों के लिए भी कटऑफ कम रह सकता है।
परीक्षार्थियों को सलाह है कि वे एनटीए की वेबसाइट पर नियमित नजर रखें और रिजल्ट जारी होते ही अपनी स्कोर शीट डाउनलोड कर लें।
आने वाले दिनों में मेडिकल काउंसलिंग की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →