Corona Virus को लेकर पंजाब सरकार ने जारी की एडवाइजरी
चंडीगढ़, 14 जून, 2025ः देश भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बात की जाए पंजाब की तो यह भी कोविड केसों की गिणती लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है।
- वृद्धों, गर्भवती महिलाओं, बीमार और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को भीड़भाड़ वाले और बाजारी स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए।
- स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी मास्क पहनने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की सलाह दी जाती है।
- खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल, टिश्यू से ढकें।
- यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो तो मास्क पहनें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
- बिना हाथ धोए अपने चेहरे, मुंह या आंखों को न छुएं।
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें।
- स्वयं दवा न लें, विशेषकर श्वसन संबंधी लक्षणों के लिए, हमेशा चिकित्सकीय सलाह लें।
गौरतलब है कि प्रदेश में सबसे अधिक मामले लुधियाना में हैं। यहां 23 नए मामले आ चुके हैं। लुधियाना में ये इजाफा ऐसे समय में हुआ है जब यहां चुनावों के चलते राजनीतिक गतिविधियां, भीड़भाड़ वाले चुनाव प्रचार और गर्मी की छुट्टियों के कारण पर्यटन स्थलों पर आवाजाही तेज हो चुकी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →