AIR INDIA PLANE CRASH में पंजाब की बहू ने भी गंवाई जान, बेटी से मिलने जा रही थी लंदन
राजपुरा 14 जून 2025- अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे को कौन भूल सकता है। इस हादसे में न सिर्फ 241 यात्रियों की मौत हुई, बल्कि जिस जगह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां के लोग भी इसके शिकार हुए। मृतकों की सूची में पंजाब की बहू का नाम भी शामिल है।दरअसल, राजपुरा के पास उलाना गांव में इस समय मातम छाया हुआ है। उलाना गांव की 55 वर्षीय बहू अंजू शर्मा की अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मौत हो गई है। यह खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
अंजू मूल रूप से कुरुक्षेत्र की रहने वाली थीं और उनकी शादी उलाना गांव में पवन शर्मा से हुई थी। वह अपनी छोटी बेटी से मिलने के बाद बड़ी बेटी से मिलने लंदन जा रही थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उनका सफर अधूरा रह गया और उनकी अचानक मौत से खुशहाल जिंदगी खत्म हो गई। उलाना गांव में अंजू की मौसी ने बताया कि उड़ान भरने से ठीक पहले उसने अपने पिता जगदीश शर्मा से वीडियो कॉल पर बात की थी। कौन जानता था, यह उसकी आखिरी बातचीत होगी।
करीब पांच साल पहले अंजू शर्मा ने अपने पति पवन शर्मा को खो दिया था। तब से वह अपने परिवार की मजबूत स्तंभ थी। उसकी आठ बहनें, जिनमें वह सबसे बड़ी थी, टूटकर बिखर गई। उलाना गांव में अंजू की मौत से शोक की लहर है। पूर्व सरपंच राम सिंह, जो अंजू के पति पवन के बचपन के दोस्त थे, भी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अंजू हमारे गांव की बहू थी। उसका पति पवन मेरा दोस्त था। हम साथ में स्कूल में पढ़ते थे। पांच साल पहले पवन भी चला गया। अब अंजू भी चली गई। गांव में हर कोई दुखी है। इस बीच, पुलिस अब शव की पहचान के लिए वडोदरा में रहने वाली अंजू की छोटी बेटी हनी शर्मा का डीएनए टेस्ट कराएगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →