Weather Update: पंजाब के लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत, कई जगहों पर बारिश
चंडीगढ़, 15 जून, 2025ः पंजाब के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। कई जगहों पर मौसम ने करवट ले ली है।सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही है और हवाएं चल रही हैं। 24 घंटों में राज्य के तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पश्चिम विक्षोभ भी एक्टिव है। ऐसे में पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और एसएएस नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
वहीं, अमृतसर, फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, मानसा, तरन तारन, कपूरथला, जालंधर, मोगा, बरनाला, संगरूर और लुधियाना, जिले में अलग-अलग स्थानों में हीट वेव व राते गर्म रहने की संभावना है।
पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली और पटियाला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी/बिजली/तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →