← GO BACK
कमल कौर भाभी हत्याकांड: मास्टरमाइंड अमृतपाल महरो UAE फरारः बठिंडा SSP
बाबूशाही नेटवर्क
बठिंडा, 15 जून, 2025: इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी हत्याकांड का मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह महरो यूएई भाग गया है। यह खुलासा बठिंडा एसएसपी अमनीत कौंडल ने किया है। उन्होने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह अमृतसर से यूएई के लिए उड़ान भर चुका है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कमल कौर की हत्या के दौरान अमृतपाल सिंह मेहरून मौके पर मौजूद था और उसने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। बता दें कि इस घटना में शामिल उसके दो साथियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
← Go Back
←Go Back