नवांशहर ग्रेनेड हमला मामले में आरोप पत्र दाखिल
नवांशहरः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नवांशहर स्थित पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले से संबंधित 2024 के मामले में तीन आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। सभी प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) से जुडे़ हैं।
आरोपियों में युगप्रीत सिंह उर्फ युवी निहंग, जसकरन सिंह उर्फ शाह और हरजोत सिंह उर्फ जोत हुंदल निवासी नवांशहर के रहने वाले हैं। उन पर यूएपीए अधिनियम, आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित प्रावधानों की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
NIA ने केजेडएफ प्रमुख पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी रंजीत सिंह नीटा व जगजीत सिंह लाहिड़ी जगा जग्गा मियापुर हान सिंह (वर्तमान में यूके में) और अन्य अज्ञात आतंकवादी गुर्गों के खिलाफ भी जांच शुरू की है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →