Himachal News Alert : सतलुज नदी उफान पर, नाथपा बांध से आज छोड़ा जाएगा पानी; नदी के किनारे जाने पर प्रतिबंध, एडवाइजरी जारी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 18 जून 2025 : प्री मानसून के शुरू होते ही जिला भर में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में सतलुज नदी का जल प्रवाह भी लगातार बढ़ रहा है।
एसजेवीएन ने नाथपा बांध से अतिरिक्त पानी को सतलुज में छोड़ने का फैसला लिया है। यह पानी बुधवार को छोड़ा जा सकता है। ऐसे में एसजेवीएन ने एडवाइजरी जा कर दी है। एसजेवीएन ने सतलुज के किनारे पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया और नदी किनारे रहने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि इस समय सजग रहें।
सतलुज का पानी बढ़ने से ततापानी व सुन्नी क्षेत्रों में भी खतरा मंडरा सकता है। फिलहाल बांध से सिर्फ अतिरिक्त पानी ही छोड़ा जा रहा है। ऐसे में एसजेवीएन का कहना है कि इसमें ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन इस दौरान सजग रहने की जरूरत है। क्योंकि इन दिनों लगातार बारिश से अन्य नाले भी उफान पर हैं। ऐसे में हर जगह से सतलुज में पानी आ रहा है और जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →