Weather Update: पंजाब में झमाझम बरसेंगे मेघ, बारिश का अलर्ट हुआ जारी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 19 जून, 2025ः पंजाब के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। राज्य में एक बार फिर से मौसम खराब होने वाला है। मौसम विभाग ने तेज़ बारिश की संभावना जताई है। 22 जून तक पंजाब के कई जिलों में बारिश व तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 21-22 जून को पंजाब के अधिकतर जिलों में बारिश होगी व 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसी बीच अमृतसर में सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। जिसके बाद लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है।
पंजाब में अगले कुछ दिनों में मानसून पहुंचने के अनुमान भी लगाए जा रहे हैं।पंजाब के 8 जिलों होशियारपुर, पठानकोट, नवांशहर, मोहाली, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और गुरदासपुर आदि जिलों में येलो अलर्ट जारी है।मौसम विभाग के अनुसार राज्य में गर्मी की तीव्रता फिर से बढ़ी है, लेकिन अगले 4-5 दिनों में तेज हवाओं व बारिश से आंशिक राहत की संभावना बनी हुई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →