फतेहगढ़ साहिब में ट्रक और ऑटो की टक्कर:8 साल के बच्चे की मौत
फतेहगढ़ साहिब, 19 जून, 2025ः फतेहगढ़ साहिब में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां रेलवे रोड सरहिंद से नेशनल हाईवे की सर्विस लेन पर एक ऑटो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। कई अन्य लोग घायल हैं।जानकारी के मुताबिक बाहरी राज्यों से आए श्रमिक रेलवे के माध्यम से सरहिंद जंक्शन पहुंचे थे। वे मंडी गोबिंदगढ़ जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुए। ऑटो में करीब 10 लोग थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। ऑटो जब रेलवे रोड से सर्विस लेन पर मुड़ा, तभी गलत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उससे टकरा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →