पंजाब कैबिनेट बैठकः मान सरकार ने कर्मचारियों के लिए लिया बड़ा फैसला
चंडीगढ़, 21 जून, 2025ः पंजाब कैबिनेट की शनिवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। मान सरकार ने अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र की वैधता एक साल से बढ़ाकर तीन से पांच साल कर दी गई है। इसके साथ ही पंजाब श्रम कल्याण अधिनियम में संशोधन किया गया है। इस अधिनियम के तहत कर्मचारियों का अंशदान जो पहले 5 रुपये था, उसे बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है जबकि नियोक्ता का अंशदान 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →