Weather Update: 27 जून को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
चंडीगढ़, 24 जून, 2025ः चंडीगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक देने के बाद भी शहरवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। उमस और तेज गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। IMD चंडीगढ़ ने गुरुवार (27 जून) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना है। इस सीजन में 10 जून सबसे गर्म दिन रहा, जब चंडीगढ़ में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह के दौरान बारिश की संभावना के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि उमस और तापमान का असर अभी बना रहेगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →