BIG BREAKING: पांच IPS अधिकारियों को DIG पद पर पदोन्नत
रवि जखू
चंडीगढ़, 24 जून, 2025: पंजाब सरकार ने तत्काल प्रभाव से पांच आईपीएस अधिकारियों को पुलिस उप महानिरीक्षक (वेतन मैट्रिक्स के स्तर 13-ए) के पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नत होने वालों में आईपीएस नानक सिंह (डॉ), आईपीएस गौरव गर्ग (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर), आईपीएस दीपक हिलोरी (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर), आईपीएस गुरमीत सिंह चौहान, आईपीएस नवीन सैनी शामिल हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →