सावधान! पंजाब के इन ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी
बाबूशाही नेटवर्क
चंडीगढ़, 29 जून, 2025:पंजाब में आज संडे को बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 29 जून को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 30 जून और 1 जुलाई को यह बारिश राज्य के अधिकतर इलाकों तक फैल सकती है और उसके बाद भी यह सिलसिला जारी रह सकता है।
IMD से मिली जानकारी के अनुसार संगरूर व पटियाला में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मानसा, बरनाला, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, रूपनगर, नवांशहर, होशियारपुर और पठानकोट में यलो अलर्ट जारी रहेगा। जबकि अन्य जिलों में हालात सामान्य रहेंगे।
29 से 30 जून के बीच कुछ जिलों में बहुत भारी वर्षा, यानी 12 सेंटीमीटर या उससे अधिक बारिश की चेतावनी दी गई है। यह स्थिति निचले इलाकों में जलभराव और फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। मौसम विभाग ने पटियाला, संगरूर, गुरदासपुर, होशियारपुर और आसपास के क्षेत्रों को इस दौरान विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →