मजीठिया मामला: अब बोनी अजनाला ने विजिलेंस के समक्ष दर्ज करवाए बयान
चंडीगढ़, 29 जून 2025: अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद जहां विजिलेंस द्वारा विभिन्न पुलिस अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, वहीं आज वरिष्ठ भाजपा नेता बोनी अजनाला भी विजिलेंस कार्यालय पहुंचे और मजीठिया मामले में अपने बयान दर्ज करवाए। मीडिया से बातचीत करते हुए बोनी अजनाला ने गंभीर आरोप लगाए कि मजीठिया के घर के निर्माण में तस्करों ने काम किया था। उन्होंने कहा कि मेरे पास जो भी सबूत थे, मैंने आज विजिलेंस को दे दिए हैं, अब विजिलेंस अपने तरीके से आगे की कार्रवाई करेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →