PUNJAB RAIN ALERT: 11 ज़िलों में बरसेगी आफत, जारी हुई चेतावनी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 04 जुलाई, 2025ः पंजाब में आज बारिश को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है। बारिश को लेकर आज 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। पंजाब में आज 11 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिस अनुसार आज पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में मध्यम बारिश होने की संभावना है। आने वाले 6 दिनों तक पंजाब में बारिश के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 और 7 जुलाई को पंजाब के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। जबकि 8 और 9 जुलाई को भी कई स्थानों पर इसी तरह की वर्षा जारी रह सकती है। विभाग ने पंजाब के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है, जिसमें 7 सेमी या उससे अधिक बारिश हो सकती है। वहीं कुछ इलाकों में बहुत भारी वर्षा यानी 12 सेमी या उससे अधिक की संभावना जताई गई है।
जिन जिलों में ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है, उनमें अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, एसएएस नगर (मोहाली) और रूपनगर शामिल हैं। ये जिले अधिक बारिश और संभावित जलभराव की दृष्टि से संवेदनशील माने जा रहे हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →