CM मान की किसानों से अपील, कह डाली यह बड़ी बात
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 4 जुलाई 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि नहर का पानी फसलों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपनी फसलों के लिए नहर के पानी का अधिक से अधिक उपयोग करें, जिससे भूजल की बचत होगी और नहर के पानी में मौजूद खनिजों के कारण भूमि की उर्वरता और फसलों की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, "किसानों के चेहरों पर फिर से रौनक लौटने लगी है। हमारे किसान भाइयों को अब निर्बाध बिजली आपूर्ति और नहर का पानी मिल रहा है। हम पंजाब की कृषि को मजबूरी से मुनाफे वाले व्यवसाय में बदलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।"
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →