Weather Update: पंजाब के कई जिलों में बारिश:8 जिलों में फ्लैश अलर्ट
चंडीगढ़, 06 जुलाई, 2025ः पंजाब में आज से दोबारा मानसून की बारिश शुरू होगी। बीती रात लुधियाना, पटियाला व फतेहगढ़ साहिब में बारिश को लेकर अलर्ट रहा। वहीं अमृतसर और रूपनगर में बारिश हुई।मौसम विभाग ने तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में फ्लैश अलर्ट जारी किया है। वहीं, अमृतसर व आसपास के इलाकों में सुबह से हल्की-हल्की बारिश हो रही है।
राज्य में ओरेंज अलर्ट सोमवार भी जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान भी 10 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि अन्य जिलों में भी मध्यम बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। वहीं, मंगलवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर व होशियारपुर में ओरेंज अलर्ट जारी है, जबकि आसपास के जिलों में यलो अलर्ट जारी रहेगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →