SYL Issue: पंजाब हरियाणा की आज दिल्ली में होगी मीटिंग
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 09 जुलाई, 2025ः पंजाब और हरियाणा के बीच आज यानि नौ जुलाई को, दिल्ली में सतलुज-यमुना लिंक (SYL) को लेकर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग होने जा रही है। यह चौथे चरण की मीटिंग है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। नए जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अगुवाई में यह पहली मीटिंग है। इससे पहले हुई मीटिंग बेनतीजा रही है।
इस मामले में पंजाब का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि हमारे पास पानी बिल्कुल नहीं है। आज होने वाली मीटिंग में भी सीएम यह बात रख सकते हैं। इससे पहले वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा कह चुके हैं कि हम अपना पानी किसी को भी नहीं देंगे। मीटिंग में यमुना-सतलुज लिंक का मुद्दा उठ सकता है, साथ ही पंजाब इसमें अपनी हिस्सेदारी मांग सकता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →