Weather Update: पंजाब के तीन जिलों में आज बारिश का अलर्ट
चंडीगढ़, 17 अगस्त, 2025ः पंजाब में आज (17 अगस्त) कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने तीन जिलों, पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज बारिश के आसार हैं। आज सुबह अमृतसर व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली है।प्रदेश में 19 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है।
हिमाचल में बारिश के कारण इस समय होशियारपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला और फाजिल्का के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि प्रशासन की तरफ से यहां सतर्कता बरती जा रही है। वहीं, हरिके मे ब्यास व सतलुज का संगम है। जहां पानी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांवों में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →