BREAKING NEWS:   चंडीगढ़ नगर निगम ने तीन कमेटियां की गठित
चंडीगढ़, 01 अक्तूबर 2024।   नगर निगम ने अपनी तीन कमेटियां गठित कर दी हैं। जिसमे रोड़, हाउस टैक्स, पेयजल व सीवरेज कमेटी का गठन किया गया है।  मेयर कुलदीप कुमार ये कमेटियां बनाई हैं। पार्षद तीन साल से लगातार ये कमेटियां बनाने की मांग कर रहे थे। लेकिन बाकी मेयर ये कमेटियां नहीं बना पाए थे।  कुलदीप कुमार ने भी कमेटियां तब बनाई हैं जब उनके मेयर कार्यकाल के सिर्फ तीन महीने बचे हैं। ये कमेटियां हर साल नए मेयर को बनानी होती हैं।

					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →