राहुल गांधी की संकल्प यात्रा सोनीपत से शुरू, पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात
सोनीपत, 1 अक्तूबर, 2024ः कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दूसरे दिन की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा जारी है। उनकी यात्रा सोनीपत में शुरु हो गई है। यहां के 5 हलकों को कवर करते हुए शाम तक गोहाना पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता शेर हैं लेकिन RSS वालों में दम नहीं। वह मुझे देखकर छुप जाते हैं। लोकसभा में भी जब मैं भाषण देता हूं तो पीएम नरेंद्र मोदी निकल जाते हैं। मैं बीजेपी, नरेंद्र मोदी इनसे नफरत नहीं करता। ये विचारधारा की लड़ाई है। ये कांग्रेस पार्टी की सोच है। हमें आप जितना मारो, जितनी गाली दो, जितनी लाठी मारो। मगर हम नफरत नहीं करेंगे। हम जानते हैं कि देश नफरत से नहीं प्रेम से बना है। जिस दिन यहां पर मुहब्बत की सरकार आएगी आपको अमेरिका जाना नहीं पड़ेगा। सब यहीं मिलेगा। बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा अंबाला के नारायणगढ़ से शुरू हुई थी, जो कुरुक्षेत्र के थानेसर में जाकर खत्म हुई थी।

Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →