बाढ़ प्रभावितों के लिए रंजीत बावा आए आगे, कनाडा शो की आय करेंगे दान
चंडीगढ़, 31 अगस्त, 2025ः पंजाब में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए पंजाबी इंडस्ट्री के कलाकार भी आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाबी गायक रंजीत बावा ने बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए अपने कनाडा के अल्बर्टा शो की पूरी कमाई दान करने का ऐलान किया है। पंजाबी गायक रंजीत बावा ने अल्बर्टा में अपने कॉन्सर्ट के दौरान घोषणा की कि वह अपने पहले शो से होने वाली आय पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों को दान कर रहे हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान पंजाब बाढ़ का एक वीडियो भी चलाया। जिसके बाद उन्होंने लोगों को बताया कि मेरा राज्य इस वक्त किसी आपदा से जूझ रहा है, ऐसे में मैं अपने इस शो की सारी आय दान कर बाढ़ प्रभावितों की मदद करूंगा।
इससे पहले बीते दिन प्रसिद्ध सूफी गायक सतिंदर सरताज ने 500 परिवारों को राशन किट देने का ऐलान किया था। इस वक्त पंजाब के करीब 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे पूरे राज्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →