बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे अक्षय कुमार, देंगे 5 करोड़ रुपए
चंडीगढ़, 06 सितंबर, 2025ः अभिनेता अक्षय कुमार ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद का एलान किया है। अक्षय कुमार ने राहत और मदद में सहयोग देने के लिए 5 करोड़ रुपए की सहायता की है। खास बात यह है कि अभिनेता ने इस राशि को दान कहने से इनकार करते हुए इसे सेवा बताया। एक अंग्रेजी मीडिया संस्थान के साथ बातचीत में कुमार ने ये ऐलान किया है।
अपनी भावना साझा करते हुए अक्षय ने कहा- मैं अपने विचार पर कायम हूं। हां, मैं पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपए दे रहा हूं, लेकिन मैं कौन होता हूं किसी को दान देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है, तो मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं। मेरे लिए यह मेरी सेवा है, मेरा एक छोटा सा योगदान है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →