पंजाब के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ने को लेकर आई नई Update
चंडीगढ़, 06 सिंतबर, 2025ः पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने हालात बेहद गंभीर बना दिए हैं। इसी कारण प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में 7 सितंबर तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है। पंजाब में बने तबाही जैसे हालातों को देखते हुए छुट्टियों में फिर से बढ़ोतरी की जा सकती है। क्योंकि जो स्कूल बाढ़ की चपेट में आए हैं, उनमें अभी भी पूरी तरह पानी भरा हुआ है और जहां से पानी उतर गया है, वहाँ कीचड़ जमा है।
इस दौरान यह चर्चा भी चल रही है कि जिन इलाकों में बाढ़ आई है, वहाँ के स्कूलों में छुट्टियाँ और बढ़ाई जा सकती हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →