Big Breaking: CM Mann ने बुलाई Press Conference, कर सकते है बड़ा ऐलान
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 15 सितंबर, 2025 : पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister) भगवंत मान ने आज दोपहर 3 बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम मान कोई महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि यह ऐलान हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित हुए इलाकों के लिए राहत पैकेज (Relief Package) या किसी अन्य बड़े फैसले से जुड़ा हो सकता है।
क्या हो सकता है एजेंडा?
हालांकि अभी तक प्रेस कॉन्फ्रेंस के एजेंडे (Agenda) का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अलावा राज्य से जुड़े कुछ अन्य बड़े मुद्दों पर भी अहम खुलासे कर सकते हैं। राजनीतिक गलियारों में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि सीएम मान आज क्या नया ऐलान करने वाले हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →