ED की बड़ी कार्रवाई! ₹500 करोड़ के बैंक घोटाले' में पूर्व सांसद गिरफ्तार!
Babushahi Bureau
पोर्ट ब्लेयर, 18 सितंबर, 2025 : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate - ED) ने अंडमान-निकोबार में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पूर्व सांसद और अंडमान-निकोबार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन कुलदीप राय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उनके साथ बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के. मुरुगन और लोन ऑफिसर के. कलैवनन को भी गिरफ्तार किया गया है। यह अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में ईडी द्वारा की गई पहली गिरफ्तारी है। जांच में सामने आया है कि बैंक अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर सैकड़ों फर्जी कंपनियों के नाम पर लोन बांटे और जनता के पैसे की हेराफेरी की।
कैसे हुआ यह 500 करोड़ का घोटाला?
ईडी की जांच के अनुसार, यह घोटाला एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया:
1. फर्जी कंपनियां बनाकर लोन: बैंक अधिकारियों ने 100 से ज्यादा फर्जी और कागजी कंपनियों (Shell Companies) के नाम पर खाते खोले और उन्हें करोड़ों रुपये के लोन मंजूर कर दिए।
2. पूर्व सांसद को सीधा फायदा: घोटाले की कुल रकम में से लगभग 230 करोड़ रुपये का सीधा फायदा पूर्व सांसद कुलदीप राय शर्मा और उनके करीबियों को पहुंचा।
3. 5% कमीशन का खेल: जांच में पता चला है कि लोन ऑफिसर के. कलैवनन और MD के. मुरुगन फर्जी लोन पास करने के बदले में 5% कमीशन लेते थे। यह कमीशन नकद या फर्जी कंपनियों के जरिए लिया जाता था।
4. रिश्तेदारों के नाम पर भी लोन: इन अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर भी कंपनियां बनाकर लोन लिए और बैंक को चूना लगाया।
ED की कार्रवाई और अब तक का अपडेट
इस मामले में ईडी की कार्रवाई तेजी से जारी है. ईडी ने अंडमान-निकोबार में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और लगभग 100 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति के कागजात भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने कुलदीप राय शर्मा और के. कलैवनन को 8 दिन की ईडी कस्टडी (ED Custody) में भेज दिया है, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी। यह मामला तब सामने आया जब अंडमान पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक FIR दर्ज की थी, जिसके आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का केस दर्ज कर जांच शुरू की। ईडी का मानना है कि यह अंडमान का अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला है और इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →