Breaking : Chandigarh की Sukhna Lake के खोले गए Flood Gate
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 18 सितंबर, 2025 : चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। शहर में आज सुबह से हो रही तेज बारिश और हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के कारण सुखना लेक (Sukhna Lake) का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने आज फिर से सुखना लेक के फ्लड गेट (Flood Gates) खोल दिए हैं।
खतरे के निशान के करीब पहुंचा जलस्तर
सुखना लेक का जलस्तर खतरे के निशान 1162 फीट के करीब पहुंच गया था, जिसके बाद गेट खोलने का फैसला लिया गया। उल्लेखनीय है कि जब भी जलस्तर इस निशान के पास पहुंचता है, तो सुरक्षा के मद्देनजर गेट खोलकर अतिरिक्त पानी को छोड़ा जाता है।
निचले इलाकों में बढ़ी चिंता
फ्लड गेट खुलने के बाद झील का पानी सुखना चो में छोड़ा जाता है, जिससे निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है।
1. प्रभावित होने वाले क्षेत्र: गेट खुलने के बाद पानी सेक्टर-26 से बापूधाम जाने वाली सड़क पर भर जाता है और किशनगढ़ गांव भी जलमग्न हो जाता है।
2. लोगों में दहशत: पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ होने के कारण बापूधाम और किशनगढ़ के निवासियों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन आज सुबह गेट खुलने की खबर के बाद लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल है और उन्हें अपने घरों में पानी घुसने की चिंता सता रही है।
प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →