Punjab में युद्ध नशे विरुद्ध' अभियान के 200 दिन पूरे! जानें अब तक कितने तस्कर हुए गिरफ्तार और क्या-क्या हुआ बरामद
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 18 सितंबर, 2025 : पंजाब सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान 'युद्ध नशे विरुद्ध' (Yudh Nashe Viruddh) ने आज 200 दिन पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस अभियान ने राज्य में नशा तस्करों की कमर तोड़ दी है। अब तक लगभग 29,930 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि लगातार चल रहे ऑपरेशन, टारगेटेड रेड (Targeted Raids) और जिलों के बीच बेहतर समन्वय के कारण नशा तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता मिली है।
200 दिनों की कार्रवाई: एक नजर में
पंजाब पुलिस द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अभियान की अब तक की प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं:
1. गिरफ्तारियां: कुल 29,930 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए।
2. हेरोइन जब्त: 1,255 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
3. ड्रग्स मनी: 12 करोड़ 65 लाख रुपये की ड्रग्स मनी (Drug Money) जब्त की गई।
4. अन्य नशीले पदार्थ: 464 किलो गांजा और 33 लाख से ज्यादा नशीली गोलियां/कैप्सूल भी बरामद हुए हैं।
200वें दिन भी ताबड़तोड़ एक्शन
अभियान के 200वें दिन भी पंजाब पुलिस का एक्शन जारी रहा:
1. एक ही दिन में 150 से ज्यादा टीमों ने 414 जगहों पर छापेमारी की।
2. इस दौरान 449 संदिग्ध लोगों की जांच की गई।
3. कुल 93 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 61 नई FIR दर्ज की गईं।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सिर्फ गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि नशा पीड़ितों के पुनर्वास और नशाखोरी के खिलाफ जन जागरूकता (Public Awareness) फैलाने पर भी जोर दिया जा रहा है। सरकार का दावा है कि इस अभियान ने नशे के सप्लाई चेन (Supply Chain) पर जोरदार प्रहार किया है और यह लड़ाई पंजाब को नशा मुक्त बनाने तक जारी रहेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →