Himachal: Kangna Ranaut Faces Go Back Slogans : मनाली में लगे कंगना गो बैक के नारे; पतलीकूहल में दिखाए काले झंडे, बोलीं- पेड़ों को काटकर लकड़ी बेच रही राज्य सरकार
बाबूशाही ब्यूरो
मनाली, 17 सितंबर 2025 :
हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रणाैत को को अपने गृह क्षेत्र मनाली के साथ के लगते पत्लीकुहल में गो बैक के नारों का सामना करना पड़ा।
कंगना ने वीरवार को मनाली के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों का दर्द बांटा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने राज्य सरकार पर पेड़ों को काटकर लकड़ी बेचने के गंभीर आरोप लगाए।
कहा कि राज्य सरकार केंद्र से मिल रही राहत का पैसा अन्य जगह डायवर्ट कर रही है। एनएचएआई ने आपदा के तुरंत बाद सड़कों को बहाल करने का कार्य शुरू किया लेकिन राज्य सरकार अभी तक सड़कों को नहीं खोल पाई। सड़कों पर काम भी नहीं चल रहा।
कहा कि वे मुख्यमंत्री को इस बारे में पत्र लिखेंगी। जिनके घर क्षतिग्रस्त हो गए, उनमें कइयों को अभी मदद नहीं मिली। केंद्र से हिमाचल को तीन साल में 10 हजार करोड़ से अधिक की मदद मिली है। वह राशि कहां खर्च हो रही है यह चिंता का विषय है। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे।
पतलीकूहल में दिखाए काले झंडे, लगे गो बैक के नारे
वहीं, मनाली विस के दौरे पर आई सांसद कांगना रणौत को पतलीकूहल में विरोध का सामना करना पड़ा । कंगना जैसे ही मनाली की तरफ से आपदा प्रभावितों से मिलने और नुकसान का जायजा लेने के लिए पतलीकूहल पहुंचीं तो लोगों ने काले झंडे लहराते हुए गो बेक के नारे लगाए। इस दौरान खूब गहमागहमी का माहौल बना रहा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →