iPhone 17 की दीवानगी! आधी रात से लगी लंबी कतारें, पहला फोन पाने के लिए लोगों में मची होड़ (देखें तस्वीरें)
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/मुंबई, 19 सितंबर, 2025 : दिग्गज टेक कंपनी Apple की बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज की बिक्री आज यानी 19 सितंबर से भारत में शुरू हो गई है। 9 सितंबर को लॉन्च हुई इस नई सीरीज को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मुंबई से लेकर दिल्ली तक, Apple Stores के बाहर फैंस की दीवानगी देखते ही बन रही है, जहां लोग नए आईफोन की पहली झलक पाने के लिए घंटों से कतारों में खड़े हैं।
मुंबई से दिल्ली तक, iPhone का बुखार चढ़ा
1. मुंबई में लंबी कतारें: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित Apple स्टोर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा है। कुछ लोग तो 7-8 घंटे से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। अहमदाबाद से आए एक ग्राहक मनोज ने कहा, "मैं हर बार नया आईफोन लेने आता हूं और आज सुबह 5 बजे से लाइन में लगा हूं।"
2. दिल्ली में आधी रात से इंतजार: दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां लोग नया आईफोन खरीदने के लिए आधी रात 12 बजे से ही कतार में लग गए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।

नए iPhone 17 में क्या है खास?
इस बार Apple ने चार मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जिनमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं:
1. iPhone 17 Pro और Pro Max:
1.1 प्रोसेसर: ये दोनों मॉडल्स अब तक के सबसे तेज A19 प्रो चिप (A19 Pro Chip) पर चलते हैं, जो 3nm तकनीक पर आधारित है। इसमें 6-कोर CPU, 6-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine है।
1.2 डिस्प्ले: प्रो में 6.3-इंच और प्रो मैक्स में 6.9-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED (Super Retina XDR OLED) डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 3000 nits तक है।
1.3 कैमरा: दोनों में ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप है, जबकि प्रो मैक्स में 8x ऑप्टिकल और 40x डिजिटल जूम (8x Optical and 40x Digital Zoom) की सुविधा है। फ्रंट कैमरा 18MP का है।
1.4 बैटरी: प्रो मैक्स में अब तक का सबसे पावरफुल बैटरी बैकअप देने का दावा किया गया है। दोनों मॉडल 40W फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) सपोर्ट करते हैं, जो 20 मिनट में 50% चार्ज हो जाते हैं।
2. iPhone 17 (स्टैंडर्ड):
इसमें A19 चिप, 6.3-इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, डुअल 48MP रियर कैमरा और 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस (Water and Dust Resistance) के साथ आता है।
3. iPhone 17 Air:
3.1 यह अब तक का सबसे पतला आईफोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है। इसमें 6.5-इंच का 120Hz डिस्प्ले, A19 Pro चिप और 48MP का रियर कैमरा है। इसकी बैटरी 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देती है।

iPhone 17 सीरीज की कीमतें
1. आईफोन 17 (iPhone 17): ₹82,900 से शुरू
2. आईफोन 17 एयर (iPhone 17 Air): ₹1,19,900 से शुरू
3. आईफोन 17 प्रो (iPhone 17 Pro): ₹1,34,900 से शुरू
4. आईफोन 17 प्रो मैक्स (iPhone 17 Pro Max): ₹1,49,900 से शुरू
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →