यमुनानगर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: कांग्रेस पर साधे जमकर निशाने
यमुनानगर, 02 अक्तूबर, 2024ः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानि बुधवार को हरियाणा दौरे पर पहुंचे। उन्होने यहां यमुनानगर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांव जहां-जहां पड़े वहां बंटाधार हो रहा है। राजनाथ ने अपील करते हुए कहा कि हरियाणा को आगे बढ़ाने और तरक्की के लिए बीजेपी सरकार लानी ज़रुरी है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेसी इतना झूठ बोलते हैं कि जम्मू कश्मीर के चुनाव में शगूफा छोड़ रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बनाने पर धारा-370 को फिर से लागू किया जाएगा। उन्होंने सवाल किया कि केंद्र की ओर से हटाई गई धारा-370 को राज्य सरकार आखिर कैसे बहाल करने का दावा कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →