पंजाब में किसान रोकेंगे ट्रेनें:दोपहर साढ़े 12 बजे से ढाई बजे तक चलेगा प्रदर्शन
चंडीगढ़, 03 अक्तूबर, 2024ः ट्रेनों में सफर करने वालों लोगों के लिए ज़रूरी खबर है। किसानों द्वारा पंजाब में आज (वीरवार) ट्रेनें रोकी जाएंगी। सुबह साढ़े 12 बजे से दोपहर ढाई बजे तक ट्रेनें रोकी जाएंगी। राज्य के 22 जिलों में 35 जगह ट्रेने रोकने का प्रोग्राम तैयार किया गया है। ट्रेन रोकने का प्रोग्राम संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर संगठन के बैनर तले चलेगा।
आज जालंधर में फिल्लौर, लोहियां, अमृतसर में मानांवाला, फिरोजपुर तीन जगह, फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन, गुरदासपुर बटाला स्टेशन, होशियापुर, दसूहा, मुकेरियां गढ़शंकर, कपूरथला सुल्तानपुर लोधी, लुधियाना समराला, खन्ना रेलवे ट्रैक प्रभावित होंगे। इसके अलावा रोपड़, संगरूर के धुरी, तरनतारन, बरनाला स्टेशन, और मालेरकोटला में दो जगह धरना होगा।
किसानों की मुख्य मांगों में लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के मामले में इंसाफ, एमएसपी गारंटी कानून, किसान मजदूर के कर्जे माफ़ जैसी प्रमुख मांगे हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →