हो जाएं Alert! आज शाम होगा 'कुछ बड़ा'! 100 KM/H की हवाओं के साथ Cyclone Montha देगा दस्तक, पढ़ें सब कुछ
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/विशाखापत्तनम, 28 अक्टूबर, 2025 : बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' (Cyclone Montha) तेजी से खतरनाक रूप लेता जा रहा है और आज (मंगलवार) शाम या रात तक आंध्र प्रदेश के तटों से टकराने की आशंका है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तूफान के लैंडफॉल (landfall) का सबसे ज्यादा असर काकिनाडा (Kakinada) के पास, मछलीपट्टनम और कालिंगपट्टनम के बीच देखने को मिल सकता है।
इस दौरान हवा की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने का अनुमान है, जिससे भारी तबाही की आशंका है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा, दोनों राज्यों में अगले दो-तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश (heavy rainfall) का अलर्ट जारी किया गया है।
आंध्र प्रदेश: 3 जिलों में 'Orange Alert', CM ने दिए खाली कराने के निर्देश
तूफान के सीधे रास्ते में आ रहे आंध्र प्रदेश में प्रशासन हाई अलर्ट (high alert) पर है।
1. IMD हैदराबाद के जीएनआरएस श्रीनिवास राव ने बताया कि 3 जिलों - पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली और मुलुगु - में 'ऑरेंज अलर्ट' (Orange Alert) जारी किया गया है।
2. बाकी उत्तर-पूर्वी जिलों में 'येलो अलर्ट' (Yellow Alert) है।
3. CM नायडू सख्त: मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर कमजोर तटीय इलाकों (vulnerable coastal areas) से लोगों को तुरंत राहत केंद्रों (relief centers) में पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
4. उन्होंने राहत केंद्रों में अच्छा खाना, साफ पानी सुनिश्चित करने और पानी की गंदगी (water contamination) रोकने के लिए विशेष अफसर तैनात करने को कहा है। जिला कलेक्टरों को टैंकों और नहरों की निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं।
ओडिशा: 8 जिले 'Red Zone' में, ODRAF-फायर ब्रिगेड तैनात
ओडिशा सरकार ने भी तूफान से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है।
1 123 फायर यूनिट और ODRAF (Odisha Disaster Rapid Action Force) की टीमें नावों, राफ्ट और जनरेटर के साथ तैनात हैं।
2. 8 जिलों को 'रेड जोन' (Red Zone) घोषित किया गया है।
3. भूस्खलन (landslide) के डर से गजपति और गंजम जिलों में अतिरिक्त टीमें भेजी गई हैं।
4. मछलीपट्टनम से आई 30 नावों को एहतियातन गोपालपुर बंदरगाह (Gopalpur port) पर सुरक्षित रखा गया है।
NDRF-SDRF भी अलर्ट पर
दोनों राज्यों में बचाव और राहत कार्यों के लिए केंद्रीय बलों को भी तैनात किया गया है।
1. आंध्र प्रदेश में 11 NDRF (National Disaster Response Force) और 12 SDRF (State Disaster Response Force) की टीमें तैनात हैं।
2. फायर सर्विस (Fire Service), तैराक (swimmers) और एम्बुलेंस (ambulances) को भी तैयार रखा गया है।
3. राहत कार्यों के लिए जरूरी फंड (funds) भी जारी कर दिए गए हैं। राज्य सरकारों का कहना है कि उनका पूरा फोकस जीवन बचाने (saving lives) और नुकसान को कम करने (minimizing damage) पर है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →