Canada में Punjabi Singer के घर पर फा*यरिंग! Germany में बैठे गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी, जानें क्या है वजह
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 29 अक्टूबर, 2025 : पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री (Punjabi Music Industry) में गैंगस्टरों का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के एक नए स्वयंभू सरगना ने पंजाबी गायक चन्नी नट्टन (Channi Nattan) के घर पर हुई फायरिंग (firing) की जिम्मेदारी ली है, और इसकी वजह सरदार खेहरा (Sardar Khehra) के साथ नट्टन की बढ़ती नजदीकियों को बताया है।
इस सनसनीखेज दावे के साथ ही, गैंग के नेतृत्व में बड़े बदलाव के भी संकेत मिले हैं। कनाडा में गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) के कथित तौर पर किनारे होने के बाद, अब जर्मनी (Germany) में बैठे गोल्डी ढिल्लों (Goldy Dhillon) द्वारा गैंग की कमान संभालने का दावा किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पोस्ट में दी धमकी, बताई फायरिंग की वजह
लॉरेंस गैंग से जुड़े 'गोल्डी ढिल्लों' के नाम से एक सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) सामने आई है, जिसमें चन्नी नट्टन के घर पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली गई है।
1. पोस्ट में क्या लिखा: "सत श्री अकाल, मैं गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस गैंग) बोल रहा हूं। जो कल गायक चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग हुई थी, उसका कारण सरदार खेहरा (Sardar Khehra) है।"
2. खेहरा से नजदीकी बनी वजह: पोस्ट में साफ लिखा है कि नट्टन पर हमला इसलिए किया गया क्योंकि उसकी नजदीकियां गायक सरदार खेहरा से बढ़ रही हैं।
3. इंडस्ट्री को चेतावनी: पोस्ट में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के अन्य लोगों को भी चेतावनी दी गई है, "कोई भी व्यक्ति और गायक आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा, क्योंकि सरदार खेहरा को हम आगे भी जानी-मानी क्षति (नुकसान) पहुंचाएंगे।"
4. नट्टन से दुश्मनी नहीं: पोस्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है, "चन्नी नट्टन से हमारी कोई निजी दुश्मनी (personal enmity) नहीं है। मगर खेहरा के साथ काम करने वाले का यही हाल होगा।" पोस्ट के अंत में "बॉस यूरोप (Boss Europe)" लिखा गया है।

(गौरतलब है कि इससे पहले भी मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों, जैसे कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर, फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।)
कौन है Goldy Dhillon? (नया गैंग लीडर?)
पुलिस सूत्रों और गैंग द्वारा किए जा रहे दावों के अनुसार:
1. असली नाम: गोल्डी ढिल्लों का असली नाम गुरप्रीत सिंह है और वह फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) का रहने वाला है।
2. ऑपरेशन: उसे लॉरेंस गैंग का कुख्यात अपराधी माना जाता है, जो फिलहाल जर्मनी (Germany) में बैठकर गैंग को ऑपरेट (operate) कर रहा है।
3. बराड़ की जगह?: माना जा रहा है कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के बीच मतभेद (differences) बढ़ने के बाद, गैंग का नेतृत्व (leadership) अब गोल्डी ढिल्लों को सौंप दिया गया है।
4. अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क: पुलिस सूत्रों का मानना है कि ढिल्लों कई अंतरराष्ट्रीय नेटवर्कों (international networks) के संपर्क में है और विदेश से ही गैंग की आपराधिक गतिविधियों (criminal activities) को निर्देशित कर रहा है व सोशल मीडिया पर धमकी भरे संदेश जारी कर रहा है।
पुलिस इस सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है और फायरिंग की घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →