पाकिस्तान ने जिस राफेल पायलट शिवांगी को 'पकड़ने' का किया था दावा, उन्हीं संग राष्ट्रपति मुर्मू ने खिंचवाई तस्वीर
Babushahi Bureau
अंबाला/नई दिल्ली, 29 अक्टूबर, 2025 : भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान ने भले ही अपनी लाज बचाने के लिए भारतीय महिला पायलट को पकड़ लेने का झूठा दावा किया हो, लेकिन आज (बुधवार) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) की एक तस्वीर ने पाकिस्तान के उस प्रोपेगेंडा की हवा निकाल दी है।
राष्ट्रपति मुर्मू आज हरियाणा के अंबाला एयर फोर्स बेस (Ambala Air Force Base) पर राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet) में उड़ान भरने पहुंची थीं। यहीं पर उनकी मुलाकात स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह (Sqn Ldr Shivangi Singh) से हुई - वही शिवांगी सिंह, जिन्हें पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पकड़ लेने का दावा किया था!
राष्ट्रपति संग मुस्कुराती दिखीं शिवांगी
1. तस्वीर ने खोला झूठ: राष्ट्रपति के साथ खिंचवाई गई तस्वीर में स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह पूरी तरह स्वस्थ और मुस्कुराती हुई दिख रही हैं। यह तस्वीर पाकिस्तान के उन दावों का मुंहतोड़ जवाब है, जिसमें उसने पायलट शिवांगी सिंह को पकड़ने की झूठी कहानी गढ़ी थी।
2. क्या शिवांगी ने उड़ाया राष्ट्रपति का राफेल? माना जा रहा है कि राष्ट्रपति मुर्मू ने जिस राफेल विमान में उड़ान भरी, उसे स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह ने ही उड़ाया था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है।
3. वायुसेना प्रमुख भी रहे मौजूद: इस दौरान वायुसेना प्रमुख (Chief of Air Staff) एयर चीफ मार्शल एपी सिंह (ACM AP Singh) भी एयरबेस पर मौजूद थे और उन्होंने एक दूसरे विमान में उड़ान भरी।
G-Suit पहनकर राफेल में सवार हुईं राष्ट्रपति
राफेल में उड़ान भरने से पहले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूरी तैयारी की।
1. उन्होंने जी-सूट (G-Suit) पहना, जो तेज गति और ऊंचाई पर जी-फोर्स (G-Force) से पायलट की रक्षा करता है।
2. इसके साथ ही उन्होंने पायलट को दिया जाने वाला खास चश्मा (special goggles) भी पहना और हाथ में हेलमेट (helmet) भी लिया हुआ था।
यह तस्वीरें न केवल पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करती हैं, बल्कि भारतीय वायुसेना की जांबाज महिला पायलटों की शक्ति और राष्ट्रपति के सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान को भी दर्शाती हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →