Kullu Festival of Speed 2025: लेडीज ओपन कैटेगरी में अनुपमा शर्मा रहीं विनर, महिलाओं को दिया ये सुझाव
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 01 दिसंबर 2025 :
कुल्लू के ढालपुर ग्राउंड में तीन दिवसीय कुल्लू फेस्टिवल ऑफ स्पीड में लेडीज ओपन कैटेगरी में सिरमौर की महिला अनुपमा शर्मा विनर बनी हैं। अनुपमा पेशे से सरकारी स्कूल में अंग्रेजी की प्रवक्ता (गर्ल्स स्कूल हमीरपुर) हैं।
इस जीत पर अनुपमा शर्मा ने कहा कि महिलाओं को अपनी हॉबी पर काम करना चाहिए। उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
जिला कुल्लू के ढालपुर ग्राउंड में तीन दिवसीय कुल्लू फेस्टिवल ऑफ स्पीड में शनिवार को दूसरे दौर के मुकाबले हुए। जिसमें लेडीज ओपन कैटेगरी में सिरमौर की महिला जोकि पेशे से सरकारी स्कूल में अंग्रेजी की प्रवक्ता (गर्ल्स स्कूल हमीरपुर) अनुपमा शर्मा विनर बनी हैं। उन्होंने अपना ट्रैक 1 मिनट 31 सेकंड में पूरा किया।
उन्होंने पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जीत हासिल करके रिकॉर्ड दर्ज किया है।। उनका मुकाबला 4x4 गाड़ी के साथ रहा। जबकि अनुपमा शर्मा ने अपनी फ्रोंक्स गाड़ी से अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी शिकस्त देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।
इस जीत पर अनुपमा शर्मा ने कहा कि महिलाओं को अपनी हॉबी पर काम करना चाहिए। उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। भले शुरू में आप असफल हो जाएं, लेकिन एक दिन सफलता जरूर मिलती है। स्कूल टाइम से ही मैं गाड़ी चलाती आई हूं। इसके अलावा बुलेट भी दो दशकों से चला रही हूं। मोटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स मेरे फेवरेट एरिया है। आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है। मेरे माता पिता ने हमेशा मुझे मोटिवेट किया है। इसके साथ 11 साल का बेटा भी मुझे हमेशा मोटिवेट करता रहता है।
उसने कहा था कि मम्मा जीत कर आना। मैंने अपने बेटे और अपने सपने को पूरा कर लिया। मैं भविष्य में भी इसी तरह मोटर स्पोर्ट्स में पार्टिसिपेट करती रहूंगी। मैं आयोजनकर्ताओं का भी दिल से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने इतना अच्छा ये आयोजन किया है। आज युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहते हुए रचनात्मक कार्यों में आगे आने की जरूरत है।
फोर और टू व्हीलर वर्ग में क्वालीफाई करने वाले प्रतिभागियों ने रेस के लिए बनाए ट्रैक पर अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता में देशभर से कुल 120 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को फाइनल राउंड के मुकाबले होंगे। कुल्लू फेस्टिवल ऑफ स्पीड के दूसरे दिन सुबह 10:00 बजे से राउंड शुरू हुआ। टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर में प्रतिभागियों ने कम से कम समय में टारगेट तक पहुंचने का भरसक प्रयास किया।
लोगों की भीड़ भी सुबह से जुटना शुरू हो गई थी। शाम तक यहां बाइक और कार वर्ग में हो रही प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शक मौजूद रहे। प्रतिभागी शुभम ने कहा कि सड़क पर तेज वाहन नहीं चलाना चाहिए, अगर किसी में प्रतिभा है तो उन्हें इस मंच पर आना चाहिए। खेल के प्रति रुचि बढ़ रही है। वहीं हिमालयन एक्सट्रीम मोटरस्पोर्ट्स के प्रसिद्ध रैली चालक सुरेश राणा ने कहा कि कुल्लू फेस्टिवल ऑफ स्पीड का समापन रविवार को होगा। विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →