Breaking: पंजाब में अभी खत्म नहीं हुई PRTC-PUNBUS बसों की हड़ताल, पढ़ें अपडेट
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 1 दिसंबर, 2025 : पंजाब (Punjab) में सरकारी बसों का सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की उम्मीद फिलहाल टूटती नजर आ रही है। पीआरटीसी (PRTC) और पनबस (PUNBUS) की यूनियनों ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी हड़ताल खत्म नहीं हुई है और वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे। यूनियनों ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार उनके बर्खास्त और निलंबित नेताओं को बहाल नहीं करती और गिरफ्तार साथियों को रिहा कर उन पर दर्ज केस वापस नहीं लेती, तब तक कर्मचारी काम पर नहीं लौटेंगे।
शर्तें पूरी होने पर ही थमेगा चक्का जाम
यूनियन नेताओं का कहना है कि सरकार ने उनके साथियों के साथ अन्याय किया है। उनकी साफ मांग है कि पुलिस हिरासत में लिए गए नेताओं को तुरंत छोड़ा जाए और जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है, उन्हें वापस रखा जाए। जब तक ये शर्तें पूरी नहीं होतीं, तब तक बसों का चक्का जाम रहेगा।
मंत्री के दावे निकले गलत?
यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने दावा किया था कि यूनियनों के साथ सहमति बन गई है और हड़ताल खत्म हो गई है। उन्होंने कहा था कि निलंबित कर्मचारियों को बहाल कर दिया जाएगा और बस सेवा फिर से शुरू हो गई है। लेकिन यूनियनों के ताजा रुख ने साफ कर दिया है कि गतिरोध अभी भी बरकरार है और कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →