Punjab-Chandigarh Weather: अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम? जारी हुआ अलर्ट!
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 2 दिसंबर, 2025 : पंजाब (Punjab) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए 'कोल्ड वेव' (Cold Wave) का 'येलो अलर्ट' (Yellow Alert) जारी किया है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। इसके साथ ही कई इलाकों में घनी धुंध पड़ने की भी संभावना जताई गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में 0.6 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे पारा सामान्य स्तर के करीब पहुंच गया है, लेकिन ठिठुरन बरकरार है।
पठानकोट और बठिंडा रहे सबसे ठंडे
राज्य में सर्दी का सबसे ज्यादा असर पठानकोट (Pathankot) और बठिंडा (Bathinda) में देखने को मिला, जहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं है और पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने वाला है। लेकिन फरीदकोट, फिरोजपुर, मुक्तसर, फाजिल्का, मोगा और जालंधर के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की आशंका है, जिससे रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय
मौसम में आए इस बदलाव की मुख्य वजह 'पश्चिमी विक्षोभ' (Western Disturbance) है। पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तरी हिस्से में करीब 3 किमी ऊंचाई पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसमें हरियाणा (Haryana) के ऊपर बना दूसरा सिस्टम भी मिल चुका है। इसके अलावा, हरियाणा के आसपास निचली हवा में एक हल्का चक्रवाती घुमाव बना हुआ है। अनुमान है कि 5 दिसंबर से एक नया लेकिन कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →