Madhuri Dixit ने Dharmendra को किया याद, कहा 'उनके जैसा कोई और नहीं'
Babushahi Bureau
मुंबई, 2 दिसंबर, 2025 : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और 'हीमैन' धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन से पूरा बॉलीवुड गहरे सदमे में है। 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में उनके दुनिया छोड़ने के बाद से ही फिल्मी सितारे उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड की 'डांसिंग क्वीन' माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उन्हें एक "कमाल का इंसान" और "हद से ज्यादा हैंडसम" बताया है, जिसके जैसा शायद कोई और नहीं है।
"जमीन से जुड़े इंसान थे धरम जी"
समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) से बातचीत करते हुए माधुरी दीक्षित ने धर्मेंद्र की शख्सियत की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, "मैंने उनके साथ काम किया है, वह वाकई एक कमाल के इंसान थे। वह हद से ज्यादा हैंडसम और जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे। उनका गाना 'पल पल दिल के पास तुम रहती हो' मेरा ऑल-टाइम फेवरेट है।" माधुरी ने बताया कि उनसे जब भी मुलाकात हुई, वह हर बार खास रही। उन्होंने कहा कि 'चुपके-चुपके' (Chupke Chupke) जैसी उनकी फिल्में आसानी से किसी का भी दिल जीत सकती हैं।
कई फिल्मों में किया था साथ काम
माधुरी दीक्षित और धर्मेंद्र की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ी थी। दोनों ने 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) और 'पापी देवता' (Paapi Devta) जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की थी। धर्मेंद्र भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' (Ikkis) 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सीरियल किलर बनेंगी माधुरी
धर्मेंद्र को याद करने के साथ-साथ माधुरी दीक्षित ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दी। रोमांटिक फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली माधुरी अब एक बिल्कुल नए और खौफनाक अवतार में नजर आने वाली हैं। वह अपकमिंग वेब सीरीज 'मिसेज देशपांडे' (Mrs. Deshpande) में एक सीरियल किलर (Serial Killer) का किरदार निभा रही हैं। यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 19 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम होगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →