Election Breaking: 4 नेताओं को बीजेपी से निकालने की खबर निकली झूठी
चंडीगढ़, 05 अक्तूबर, 2024ः हरियाणा में मतदान प्रक्रिया के बीच बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सावित्री जिंदल सहित 4 नेताओं को पार्टी से निकालने की खबर झूठी निकली है। भाजपा ने ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की है। पार्टी का कहना है कि ''भारतीय जनता पार्टी हरियाणा द्वारा इस तरह की कोई भी चिट्ठी जारी नहीं की गई है''
गौरतलब है कि सुबह से चर्चा थी कि बीजेपी ने चार नेताओं को पार्टी से निकाला दिया है. चारों हिसार विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी से बाहर निकाले गए नेताओं में बीजेपी के कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल भी हैं जिसके बाद सियासी गलियारों में खलबली मच गई थी लेकिन अब बीजेपी के बयान के बाद से सारी सच्चाई सामने आ गई है।
Fake News Alert
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा द्वारा इस तरह की कोई भी चिट्ठी जारी नहीं की गई है?? pic.twitter.com/ipI8xqh41j
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) October 5, 2024
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →